लिवर डोनेशन के बाद की ज़िंदगी
ज़्यादातर डोनर बिना किसी परेशानी के अच्छे हो जाते हैं और ५-७ दिन में अपने घर चले जाते हैं। वे अपना सामान्य काम-काज ३ हफ़्ते में शुरू कर सकते हैं। जैसे ही डोनर स्वयं को स्वस्थ महसूस करता है वो अपने पार्ट्नर के साथ शारीरिक सम्बंध बनाना शुरू कर सकता है। भारी वज़न उठाना ३ महीने के बाद शुरू किया जा सकता है। लिवर डोनर के आहार पर कोई रोक-टोक नहीं होती और उसे भविष्य में किसी भी प्रकार की दवाइयों की आवश्यकता नहीं है। उसे सिर्फ़ ऑपरेशन के बाद तीसरे महीने में एक बार और फिर एक साल के अंत में चेक-अप कराने की ज़रूरत होगी। वो एक सामान्य ज़िंदगी व्यतीत करता है और डोनेशन से उसकी बची हुई ज़िंदगी पर कोई प्रभाव नहीं होता है।
लिवर डोनेशन एक बहुत ही सुरक्षित ऑपरेशन है। कोई भी स्वस्थ आदमी या औरत लिवर डोनेशन कर सकते हैं। पूरी दुनिया में अबतक ८००० से अधिक ऐसे ऑपरेशन किए जा चुके हैं और अब तक सिर्फ़ ६ डोनर मौतें बतायी गयी हैं। बाक़ी अन्य ऑपरेशनों की तरह इसमें भी छोटी-छोटी जटिलताऐं आ सकती हैं जो आसानी से सुलझाईं जा सकती हैं।