फैटी लिवर
लिवर में ‘चर्बी’ यानि ‘fat’ के अधिक जमाव से उत्पन होने वाली हालत “फैटी लिवर” कहलाती है ।
गलत भोजन करने, अनियमित दिनचर्या जैसे व्यायाम न करना, तनाव, मोटापा, शराब का अत्यधिक़ सेवन, मधुमेह, थाइरॉड हॉर्मोन की कमी या लंबे समय तक कुछ प्रकार की दवाइयां (जैसे aspirin) लेने से फैटी लिवर की समस्या हो सकती है। हेपटाइटिस-सी के रोगियों में और गर्भवती महिलाओं में भी फ़ैटी लिवर की सम्भावना बढ़ जाती है |
अपने आप में फैटी लीवर आम तौर पर चिंता का एक बड़ा कारण नहीं है, लेकिन इसकी वजह से आगे इन्फेक्शन हो सकता है या लिवर कमज़ोर पड़ सकता है। इसके लिए तुरंत आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
फैटी लीवर के लक्षण
- दुर्बलता / थकान
- उलटी / मतली / भूख में कमी
- हल्का पेट दर्द
- पेट की सूजन
फ़ैटी लिवर का उपचार
- वज़न घटाना – योग और व्यायाम
- शरीर के शुगर लेवल पर नियंत्रण
- शराब से परहेज़
- स्वस्थ आहार का सेवन
- दवाइयाँ और अन्य उपचार